रिसर्च में हुआ खुलासा , देश में हर मिनट चोरी होती हैं एक कार…
हर तरफ चोरी की खबर आ रही हैं। बतादें की कार चोरी की खबर हो या फिर घर में चोरी की खबरे आये दिन सामने आ रही हैं। वहीं अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक शख्स की मारुति स्विफ्ट को एक चोर महज 30 मिनट में चोरि करके ले गया। CCTV फुटेज में चोर ने पहले कार का विंडो ग्लास तोड़ा उसके बाद उसने गाड़ी के भीतर सेट्रल लॉकिंग को डैमेज करके दरवाजा खोला और गाड़ी ले भागा।
देखा जाये तो कार कंपनियां कितना ही दावा कर लें कि हमारी गाड़ी सेफ है लेकिन इस तरह के मामले साफ़ दर्शाते हैं कि खाली बेसिक सेफ्टी फीचर्स के दम पर आपकी गाड़ी सुरक्षित नहीं है। लेकीन अमर उजाला ऑटो की टीम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रही है जिसे अपनाकर आप चोरों की नाक में दम कर सकते हैं।
19 साल बाद आये इस संजोग में राखी बांधना होगा फलदायी…
वहीं एक आंकड़े के मुताबिक भारत में हर एक मिनट में एक कार चोरी होती है। और सबसे खास बात तो यह है कि चोरों की सबसे ज्यादा नजर मारुति सुजकी ऑल्टो. स्विफ्ट , डिजायर, हुंडई आई 10, सेंट्रो, टाटा टियागो, होंडा सिटी और महिंद्रा बोलेरो जैसी कारों पर होती है, क्योकिं मार्किट में इनके भाव आसानी से मिल जाते हैं। पर ऐसा नहीं है कि दूसरी कारें सेफ है, चोर दूसरी कारों पर भी आसानी से हाथ साफ कर जाते हैं।
जहां आंकड़े बताते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा सफ़ेद रंग की कार चोरी होती है। इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह मानी जाती है वो यह है कि चोर सफ़ेद रंग की कार को आसानी से किसी दूसरे रंग में बदल सकते हैं जबकि किसी अन्य रंग कि कार को दूसरे रंग में करना आसान नहीं होता।
लेकिन अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ सेन्ट्रल लॉकिंग, या गियर लगवाने से आपकी कार सुरक्षित है तो इस बता को दिमाग से अभी निकल दीजिये, क्योकिं चोरों के लिए इन फीचर्स वाली कारों को उड़ा ले जाना बहुत आसान है लेकिन अगर आप गाड़ी में कई सेफ्टी फीचर्स को लगा देंगे तो चोर आसानी से उन्हें तोड़ नहीं पायेगा और न हो वो ऐसी किसी कार को खोलना चाहेगा जिसमें ज्यादा झंझट हो। तो चलिए आपको बताते हैं वो उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को बचा सकते हैं।
दरअसल टायर लॉकर सबसे अच्छी और भरोसेमंद एक्सेसरीज है जिसका इस्तेमाल कार के टायर में किया जाता है। लगा सकते हैं। इससे आपकी कार को कोई भी बिना आपकी अनुमति के कहीं भी ड्राइव नहीं कर सकता है। और चोर भी ऐसी कारों से दूर ही रहते हैं। क्योकिं इस लॉक कोतोड़ पाना बहुत मुश्किल है और काफी समय इसमें लगता है।
टायर लॉकर की तरह स्टीयरिंग व्हील लॉकर भी आसानी से मार्किट में उपलब्ध है। चोरों से बचने के लिए ये एक एक जबरदस्त प्रोडक्ट है। स्टीयरिंग व्हील लॉकर कार के स्टीयरिंग व्हील को जाम कर देता है। जिससे चोर आपकी कार को कहीं भी नहीं ले जा सकता है। क्योकिं स्टीयरिंग व्हील लॉकर को तोड़ना बहुत मुश्किल है। जहां दोस्तों हमेशा अपनी कार में GPS ट्रैकर जरूर लगवाएं। इसे आप एप की मदद से अपने स्मार्टफोन में भी इंस्टाल कर सकते हो। इसके जरिये आप अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं। अगर कोई आपकी कार को चुरा कर ले भी गया तो आप अपनी कार पर पूरी नजर रख सकेंगे और आपके मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा।