रिफाइंड, कड़वा तेल और वनस्पति तेल हुआ महंगा, आम आदमी परेशान

तेललखनऊ। नोटबंदी का असर खाद्य तेलों के दामों पर पड़ रहा है। फुटकर बाजार में कड़वा तेल,रिफाइंड दो रुपये लीटर व वनस्पति घी तीन रुपये किलो महंगा हो गया। सरसों व लाही के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाजार के जानकारों का कहना है कि व्यापारियों के पास कैश की कमी की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है।

फुटकर बाजार में 96-98 रुपये लीटर बिक रहा कड़वा तेल दो रुपये बढ़कर 98-100 रुपये हो गया। कड़वा तेल का 15 लीटर का पीपा 1400-1420 से 30 रुपये बढ़कर 1430-1450 रुपये हो गया। रिफाइंड भी दो रुपये लीटर बढ़कर 88-90 रुपये तक पहुंच गया। वनस्पति घी में भी तीन रुपये किलो का इजाफा हुआ है। यह 72 से बढ़कर 75 रुपये किलो बिक रहा है।

छोटे व्यापारी परेशान : व्यापारी मुकेश अग्रवाल का कहना है कि नोटबंदी के बाद कैश की कमी से छोटे व्यापारियों को महंगा सामान खरीदना पड़ रहा है।

LIVE TV