राहुल ने छात्र की आत्महत्या पर जताई चिंता, अभिभावकों दी सलाह
नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि विद्यार्थियों को घबराना नहीं चाहिए।
उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे बच्चों पर दबाव न बनाएं। गांधी ने फेसबुक पर कहा, “मैं विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि कोई भी असफलता स्थायी नहीं है। हार न मानें। हम सभी को आप पर गर्व है। आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए और हिम्मत रखनी चाहिए। सफलता अवश्य मिलेगी।”
चुनाव, कंपनियों की कमाई, कच्चे तेल की कीमतें तय करेंगे चाल
गांधी ने अभिभावकों से कहा, “बच्चे बहुत मेहनत करते हैं, उन पर जितना कम दबाव हो, उतना अच्छा है।”
विभिन्न कोचिंग सेंटर के लिए मशहूर कोटा में पिछले वर्ष 15 से अधिक विद्यार्थियों ने आत्महत्या की थी।