राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का हमला, हाथरस जानें को लेकर कही ये बात
लखनऊ। यूपी के हाथरस में पीड़िता की मौत के बाद पूरी देश गुस्से में है लगातार हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है। वहीं मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है आज राहुल गांधी एक बार फिर हाथरस के लिए रवाना होंगे। इसी बीच केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कूच राजनैति करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि मझे भरोसा है कि राज्य की योगी सरकार इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/10/0521smritiirani3_1601498704.jpg)
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव ने लंदन से लौटने के बाद हाथरस जा सकते है।
वहीं इस मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीड़िता के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है । उन्होंने कहा कि हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग। साथ ही, देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील।
वहीं इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।