राहुल गांधी का पीएम मोदी को खुला चैलेंज, अगर एक बार सामना हो जाए तो पब्लिक…

चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी ‘‘बौखला गए हैं क्योंकि भाजपा हार की ओर बढ़ रही है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि इसके बाद वह ‘‘जनता को मुंह नहीं दिखा पाएंगे।’’

गांधी ने प्रधानमंत्री पर 2014 के चुनाव से पहले युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य देने और हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने समेत कई वादों को निभाने में “नाकाम” रहने का आरोप लगाया।

मोदी घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि भाजपा चुनावों में हार का सामना करने जा रही है। वह परेशान हैं और बेतुका बोल रहे हैं
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

पार्टी उम्मीदवार पवन बंसल के समर्थन में रैली के दौरान तेज हवाओं और आंधी जैसे माहौल की ओर इशारा करते हुए गांधी ने कहा, “यह 23 मई (चुनाव परिणामों की घोषणा का दिन) का पूर्वाभ्यास है, क्योंकि उस दिन एक और आंधी आएगी जो भाजपा को साफ कर देगी।’’

बंसल का मुकाबला चंडीगढ़ से भाजपा की मौजूदा सांसद किरण खेर से है। चंडीगढ़ में 19 मई को मतदान होना है।

उन्होंने कहा मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से कहा था कि वह भ्रष्टाचार से लडे़ंगे। राहुल गांधी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्हें इस मुद्दे पर बहस की चुनौती दी।

दिल्ली में 12 मई को चुनाव से पहले चलेगी ठंडी हवाएं, बारिश होने के भी पूरे आसार

मैं बहस के लिये तैयार हूं। मुझे जहां चाहें बुला लें…15 मिनट तक बोलने दें। मैं गारंटी देता हूं कि बहस के बाद मोदी जनता का सामना नहीं कर पाएंगे.

LIVE TV