राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) किया बर्खास्त, ये था कारण

बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) को बर्खास्त्त कर दिया है. हालाँकि अभी तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है,’ मैंने जॉन बोल्टन को  पिछली रात बताया कि अब व्हाइट हाउस को उनकी सेवा की जरूरत नहीं है. मैं उनके कई सुझावों से असहमत रहा.’

जॉन बोल्टन

वहीं इस मामले पर जॉन बोल्टन ने भी ट्वीट कर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को बीती रात ही इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन ट्रंप ने कहा कि इस बारे में कल बात करते हैं.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस दिन शुरू होगा निर्माण

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और जॉन बोल्टन के बीच अफगान मुद्दे पर टकराव सामने आ रहे थे. राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले महीने 30 अगस्त को अपने शीर्ष सलाहकारों की बैठक बुलाई थी और अफगानिस्तान मुद्दों को लेकर चर्चा की थी.

इस दौरान दोनों के बीच टकराव दिखाई दिया. विदेश मंत्री और उनके वार्ताकार जल्मे खलीलजाद अफगानिस्तान में बिना शांति स्थापित किए सेना वापसी का विरोध कर रहे हैं. वहीं, बोल्टन बिना किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचे सेना वापसी की बात कर रहे हैं.

LIVE TV