राष्ट्रपति ट्रंप बन गए ‘बाहुबली’, twitter पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप  ने अपने भारत दौरे पर रवाना होने से पहले शनिवार (स्थानीय समय के अनुसार) एक ट्वीट  को रिट्वीट किया है, जिसमें वह हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे सफल फिल्म ‘बाहुबली’  के मीम में नजर आ रहे हैं. इस रिट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा भी है, ‘भारत में अपने शानदार दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’

ट्रंप बन गए 'बाहुबली

आयुष्मान खुराना की मूवी को लेकर ट्रंप ने किया था ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने आयुष्मान खुराना की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को लेकर ट्वीट किया था. जाहिर है इन दोनों ट्वीट को वायरल होने में देर नहीं लगी है. इसकी एक बड़ी वजह तो यही है कि ट्रंप के भारत दौरे को लेकर मीडिया में खबरों की भरमार सी है.

twitter पर वायरल हुआ  ट्रंप का meme- 

ट्विटर हैंडल @Silmemes1 से 1 मिनट 21 सेकंड का एक मीम वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें ऐनिमेटेड किरदारों के साथ भारत और अमेरिका की दोस्ती को दिखाया गया है. इसके साथ ही ‘बाहुबली’ फिल्म की एक फुटेज को एडिट किया गया है, जिसमें ट्रंप को बाहुबली बतौर दिखाया गया है. उनका चेहरा फिल्म के नायक प्रभास की जगह पर पोस्ट किया गया है.

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आगरा नहीं जायेंगे PM मोदी, जानिए क्या है कारण

इस वीडियो में वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ रथ पर बैठे भी देखे जा सकते हैं. यही नहीं, ट्रंप अपनी बेटी इवांका और उनके पति जैरेड को कंधों पर बिठाए भी दिखते हैं. वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन को भी देखा जा सकता है. पूरे मीम वीडियो में ‘बाहुबली’ का लोकप्रिय गाना भी है.

LIVE TV