
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
उन्नाव के बहुचर्चित माखी रेप कांड की पीड़िता अपनी चाची, मौसी व वकील के साथ रविवार को रायबरेली के जिला जेल में बद चाचा से मिलकर मिलकर वापस जाते समय गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी.
जिससे गाड़ी में सवार चाची मौके पर ही दम तोड़ दिया था वही लखनऊ में ईलाज के दौरान मौसी ने भी दम तोड़ दिया वही पीड़िता व उनका वकील ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।
जहां पूरा देश पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है वही रायबरेली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हवन – पूजन किया गया वही रेप पीड़िता व वकील के जल्द अच्छे होने की कामना की।
आज हरचंदपुर क्षेत्र के गंगागंज में स्थित माँ दुर्गा के मंदिर में रायबरेली के कांग्रेस जिला अध्यक्ष वी०के० शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसीयो ने हवन-पूजन किया.
उन्नाव की रेप पीड़िता व उनके वकील जो लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत की जंग लड़ रहे है उनकी जल्द स्वास्थ होने की कामना की है.
आतंकी हमले के अलर्ट के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई
उन्होंने कहा कि इस रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह के खिलाफ रेप पीड़िता जो लड़ाई 2 साल से लड़ रही है उसकी इस इंसाफ की जग में पूरी कांग्रेस पार्टी उसके साथ है।
जल्द स्वास्थ होकर समाज के बीच आकर अपनी इंसाफ की मुहिम जारी रहे, हर कदम कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी रहेंगी।