रायन इंटरनेशनल स्कूल की घटना पर मेनका गांधी ने ऐसी घटनाएं रोकने के दिए सुझाव
नई दिल्ली। गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम की हत्या के बाद से लगातार बवाल चल रहा है। बीते दिन ऐहतियातन स्कूल बंद रखा गया। इस मसले पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सुझाव दिया है कि स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ के तौर पर अनिवार्य रूप से महिलाओं को ही रखा जाए ताकि रायन जैसी घटना को टाला जा सके।
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद गुनाह कबूल करने वाले आज आरोपी कंडक्टर की पुलिस रिमांड भी खत्म हो रही है। इसके अलावा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने भी मानव संसाधन मंत्रालय को सुझाव दिया है कि स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ के तौर पर अनिवार्य रूप से महिलाओं को ही रखा जाए ताकि रायन जैसी घटनाएं न हो।
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुझाया कि स्कूलों में वाहन चालक, कंडक्टर और गैर शिक्षण कर्मचारी महिलाएं होनी चाहिए ताकि बाल यौन शोषण की घटनाएं रोकी जा सकें।
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से भी संपर्क किया है। उनका बयान दो स्कूल परिसरों में दो नाबालिग छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न की घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है जिनमें से एक की हत्या कर दी गयी।
मेनका ने कहा, ‘हमने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कहा है और यह महिलाओं से संबंधित नीति (मसौदा) में भी शामिल है, कि स्कूलों में वाहन चालक, कंडक्टर और गैर शिक्षण कर्मचारी महिलाएं हों।’ जुलाई में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व वाले एक मंत्री समूह ने राष्ट्रीय महिला नीति (मसौदा) को मंजूरी दे दी थी और अब वह मंत्रिमंडल के पास लंबित है।
बीते शुक्रवार को रायन इंटरनेशनल स्कूल में एक स्कूल बस कंडक्टर ने सात साल के एक छात्र की कथित रूप से हत्या कर दी थी। आरोपी कथित रूप से बच्चे के यौन शोषण की कोशिश कर रहा था जिसे रोकने पर उसने छात्र की जान ले ली।