रामू ने कसा ट्रंप की पत्नी पर तंज, शेयर की हॉट तस्वीर

रामू मुंबई : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकन प्रेसीडेंशियल इलेक्शन जीतने के बाद बॉलीवुड हस्तियों के अलग-अलग रिएक्शन रहे. लेकिन सबसे अलग रिएक्शन राम गोपाल वर्मा का रहा. रामू अपने विवादों और ट्वीट की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं.

एक बार फिर से राम गोपाल ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं.

राम गोपाल ने अपने ट्वीट में अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी की तुलना एक्स-फ़र्स्ट लेडी से की है.

रामू का ट्वीट

रामू ने लिखा कि किन्हीं कारणों से वह पिछली फ़र्स्ट लेडी के मुक़ाबले वर्तमान वाली को पसंद करते हैं.

रामू ने पूछा की क्या कोई बता सकता है, ऐसा क्यों?

इसके अलावा राम गोपाल ने दोनों फ़र्स्ट लेडी की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें मेलानिया हॉट पोज़ में नज़र आ रही हैं.

और मिशेल मुंह बनाती दिख रही हैं.

राम गोपाल ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि मेलानिया अब तक कि सबसे खूबसूरत फ़र्स्ट लेडी हैं.

 

साथ ही रामगोपाल ने डोनाल्ड की वुमेनाइज़र इमेज पर भी कमेंट किया.

मेलानिया मॉडल रह चुकी हैं.

वह डोनाल्ड के इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी सबके निशाने पर रहीं.

 

LIVE TV