
लखनऊ : रामनवमी की धूम पूरे देश में है. अयोध्या में इस दिन जश्न का माहौल होता है. ऐसा ही नजारा इस बार भी देखने को मिला. अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस भीड़ की वजह से अयोध्या में भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई. रामनवमी पर नया घाट पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ थी. घुटन के चलते दो महिलाएं बेहोश हो गई थीं, जिन्हें एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
दरअसल राम नवमी के मौके पर अयोध्या के नया घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. इस भीड़ की वजह से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं एक महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिसका इलाज चल रहा है.
खबरों के मुताबिक, आज सुबह छह बजे नया घाट पर भीड़ में अफरा-तफरी की स्थित बन गई उसी दौरान दुलारी कुमारी (65) की मौत हो गई. वह अपने पति के साथ आई थीं.वहीं सुल्तानपुर से आई लखपति (70) बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.
डीएम विवेक ने कहा, ‘इस बार अयोध्या में जबरदस्त भीड़ है. यहां पर भगदड़ नहीं मची है, किसी श्रद्धालु की चप्पल गुम हो जाने के चलते कुछ अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी. साथ ही उन्होंने महिला की मौत की पुष्टि की और कहा कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. उसके शरीर पर चोटों के निशान नहीं पाए गए.
एसपी सिटी उदय शंकर के अनुसार, भगदड़ की सूचना गलत है.