राम मंदिर को लेकर बाबा रामदेव ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी से उठ जायेगा लोगों का विश्वास

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले ही राम मंदिर का मुद्दा गरम होने लगा है । लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में बाबा रामदेव ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों का विश्वास खो देगी।

बता दें उन्होनें मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने को कहा है। बाबा रामदेव ने यह बयान अहमदाबाद में दिया। बाबा रामदेव का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप, आरएसएस और भाजपा के कुछ नेता रोज बयान जारी मामले को गर्माते रहते हैं।

टीआरएस और कांग्रेस में शुरू हुआ मुस्लिम वोटों का बन्दरबाँट, पढ़ें कैसे बनेगी बात…

वहीं अहमदाबाद आये बाबा राम देव ने कहा कि लोकतंत्र में संसद न्याय का सबसे बड़ा मंदिर होता है। ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए. वहीँ उन्होनें कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर अगर नहीं बना तो भाजपा उनका विशवास खो देगी।

लगातार 12वें दिन भी गिरे पेट्रोल, डीजल के दाम, जानें क्या है नई रेट लिस्ट

यह पार्टी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. साथ ही उन्होनें कहा कि भगवान राम राजनीति का विषय नहीं है. राम हमारे पूर्वज हैं, हमारी संस्कृति है और हमारी आत्मा हैं। उनको राजनीती के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

 

LIVE TV