
आजकल सोशल मीडिया में रानू माडल छाई हुई हैं . बतादें कि ये वही रानू मंडल हैं जिसके गाने से लोग दीवाने हो रहे हैं। जिसकी आवाज लता मंगेशकर जैसी हुबाहु मिलती हैं।देखा जाये तो रानू मंडल पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर अपना पेट भरती थी।
खबरों के मुताबिक रानू मंडल गाना गाकर रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं। इसके बाद से रानू से किस्मत ही बदल गई और रानू ने हिमेश रेशमिया के लिए भी एक गाना रिकॉर्ड किया। लेकिन अब उस सिंगर ने रानू को एक नसीहत दी है जिनका गाना उन्होंने गाया था। जहां रानू को खुद लता मंगेशकर ने एक बड़ी नसीहत दी है।
फिर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं पूर्व मुख्यमंत्री, दिए ये संकेत
‘एक प्यार का नगमा’ गाना गाकर सोशल मीडिय पर फेमस हुईं रानू मंडल हिमेश रेशमिया के लिए एक से अधिक गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इसके साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि कई और बड़े ऑफर्स भी उनके पास हैं। सफलता का स्वाद चख रहीं रानू पर लता मंगेशकर ने रिएक्ट किया है।
वहीं इसके आगे लता कहती हैं- ‘किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मुकेश के गाने गाकर आकांक्षी गायकों को कुछ समय के लिए अटेंशन मिलती है लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहता है।’ वहीं आगे म्यूजिक शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में भी लता ने कहा- ‘कई बच्चे मेरे गाने बहुत ही खूबसूरती से गाते हैं लेकिन कितनों को उनकी पहली सफलता के बाद याद रखा गया होगा। मैं सिर्फ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हूं।’