राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय में गढ़ कलेवा की हुई शुरुआत, मिलेंगे छत्तीसगढ़ी व्यंजन

राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय परिसर में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लिए गढ़ कलेवा की शुरुआत की गई। इस गढ़ कलेवा में लोगों को महिला स्व सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे।

राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय परिसर में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन लोगों को उपलब्ध कराने गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया गया है। इस गढ़ कलेवा को महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है जो कि छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें चिला,चौसेला सहित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन इस गढ़ कलेवा में बनाए जाएंगे और लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि इसका शुभारंभ आज किया गया जिसमें राजनांदगांव नगर निगम महापौर हेमा देशमुख,राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक,नगर निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्षद मौजूद रहे और उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठाया। प्रदेश भर के कई जिलों में गढ़ कलेवा की शुरुआत छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार खानपान को बनाए रखने के लिए की गई है। वहीं अब इसका शुभारंभ राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय परिसर में भी किया गया जहां लोग छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे।

LIVE TV