राजधानी में अब एक साथ नहीं खड़े हो सकेंगे 50 लोग, वजह है वेहद खौफनाक
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यों में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए एक बैठक बुलाई। इस बैठक में केजरीवाल ने फैसला किया कि दिल्ली की सड़कों पर अब 50 लोग एक साथ नहीं नजर आएंगे। फिर चाहें वह कोई भी स्थान हो। सीएम ने यह पैसला लिया कि अब से शादियों में भी सावधानी बरती जाए।
केजरीवाल ने दिल्ली में सभी स्कूलों के साथ नाइट क्लब, जिम, स्पा 31 मार्च के लिए बंद कर दिए हैं। किसी भी स्थान पर 50 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे। केजरीवाल से अनुरोध किया कि अगर हो सके तो शादी को टाल ही दिया जाए।
केजरीवाल ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पोर्टेबल हैंडवाश स्टेशन लगाया जाए, जिससे लोग आसानी से कभी भी अपने हाथ धो सकेंगे और इस वायरस के खतरे को कम कर सकें।
भारत कितनी भी तरक्की क्यो न कर लें लेकिन रुढ़ीवादी विचारधारा अभी भी जमाए है अपने पैर, पढ़ें पूरी खबर
यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहे।