ऋषि के बाद रणबीर के बिगड़े मिजाज, फोटोग्राफर्स से किया मिसबिहेव

रणबीर मुंबई : रणबीर कपूर के मिजाज इन दिनों बिगड़े हुए हैं. रणबीर के बिगड़े मिजाज का खामियाजा मीडिया को भुगतना पड़ रहा है. रणबीर ने मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के साथ बदसलूकी की है. साथ ही रणबीर ने दो दिन पहले की घटना को भी याद दिलाया.

खबरों के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कहीं जाने के लिए एयरपोर्ट पर थे, तभी लोग उनकी ओर बढ़े लेकिन उनके ड्राइवर ने हाथ में ट्रॉली बैग के साथ लोगों का रास्ता रोकने की कोशिश की, जिसमें कई को चोट भी लगी.

इसके बाद कथित तौर पर रणबीर ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘तुम लोगों को याद नहीं है क्या दो दिन पहले क्या किया था?

बीते दिनों रणबीर रुटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के यहां गए हुए थे. फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे. रणबीर ने फोटोग्राफर्स को उनकी तस्वीर खींचने से मना किया. लेकिन उनके ना मानने पर रणबीर ने अपने बॉडीगॉर्ड से फोटोग्राफर्स को रोकने के लिए कहा. रणबीर के बॉडीगॉर्ड ने उनके आदेश पर फोटोग्राफर्स के साथ मिसबिहेव किया.

एक मीडिया रिपोर्टर के अनुसार रणबीर के ड्राइवर ने कार से एक फोटोग्राफर को धक्का भी दिया. कुछ फोटोग्राफर्स को चोट लगने की बात भी कही गई है. इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है.

पिछले साल गणेश विसर्जन पर रणबीर और उनके डैड ऋषि कपूर की फोटोग्राफर्स से झड़प हो गई थी.

इन दिनों रणबीर अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर काफी परेशान हैं, जिसकी वजह से उनका मूड खराब रहता है. यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह फिल्म और भी डिले हो जाएगी.

LIVE TV