नागोथाना। गुजरात ने सलामी बल्लेबाज समित गोहेल (नाबाद 93) और कप्तान पार्थिव पटेल (नाबाद 80) की शानदार पारियों की बदौलत रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच के तीसरे दिन की समाप्ति तक मध्य प्रदेश पर 278 रनों की बढ़त ले ली। दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने 70 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए।
तीसरे दिन सोमवार के अपने पहली पारी के स्कोर 162 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलने उतरी मध्य प्रदेश ने कप्तान देवेंद्र बुंदेला (18) के रूप में अपना दिन का पहला विकेट गंवाया। बुंदेला के तुरंत बाद शुभम शर्मा (17) भी पवेलियन लौट गए। एक रन बाद चंद्रकांत साकुर बिना खाते आउट हुए। इसके बाद अंकित शर्मा (13), ईश्वर पांडे (27) और गौरव यादव (21) ने टीम को 252 के स्कोर तक पहुंचाया। गौरव के रूप में मध्य प्रदेश का आखिरी विकेट गिरा।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी गुजरात को गोहेल और प्रियंक पंचाल (29) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पांडे ने पंचाल को पवेलियन लौटाया। भार्गव मेराई (8) को भी पांडे ने 85 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद गोहेल ने कप्तान के साथ टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है।