यूट्यूब गो का बीटा वर्जन भारत में लांच

यूट्यूब गो का बीटा वर्जननई दिल्ली। इंटरनेट दिग्गज गूगल के स्वामित्व वाले सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने ‘मेड फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को ‘गूगल फॉर इंडिया’ समारोह के दौरान बुधवार को यूट्यूब गो का बीटा वर्जन लांच किया गया। महीनों तक परीक्षण और संवर्धन से गुजरने के बाद इस एप को लांच किया गया है, जिसे बाद में अन्य बाजारों में भी उतारा जाएगा।

यूट्यूब गो को चार मुख्य बातों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यूट्यूब गो अपने उपयोगकर्ता की रुचि के आधार पर प्राथमिकता देते हुए नवीन और प्रासंगिक वीडियो प्रदर्शित करेगा। इसे पहले ऑफलाइन उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था, खासकर धीमे नेटवर्क के लिए।

यूट्यूब गो ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, “यह एप इंटरनेट डाटा के उपयोग पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है। इसके लिए किसी वीडियो को स्ट्रीम करने या सेव करने में कितना डाटा खर्च होगा इसे पारदर्शिता के साथ। इसके लिए इस एप के जरिए उपयोगकर्ता किसी वीडियो को किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर कहीं आसानी से शेयर कर सकेंगे।”

यूट्यूब गो के होम पेज पर चर्चित और लोकप्रिय वीडियो प्रदर्शित होंगे। किसी वीडियो पर टैप करने पर उपयोगकर्ता उस वीडियो का प्रीव्यू देख सकेंगे, जिससे कि वे तय कर सकें कि वीडियो का पूरा विषय क्या है।

उपयोगकर्ता इस एप के जरिए अपने पसंदीदा वीडियो सेव भी कर सकते हैं, जिन्हें वे ऑफलाइन देख सकेंगे।

यूट्यूब ने अपने इस नए एप के लिए ‘मजे उड़ाओ, डाटा नहीं’ टैग लाइन दी है, जिसमें उपयोगकर्ता किसी वीडियो का प्रीव्यू और साइज देख सकते हैं।

इसके अलावा इस एप के जरिए बिना डाटा खर्च किए किसी वीडियो को शेयर भी किया जा सकता है।

यूट्यूब की उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) योहान्ना राइट ने बीते वर्ष सितंबर में घोषणा की थी कि यूट्यूब गो उपयोग में बेहद सरल होगा, धीमे नेटवर्क भी काम करेगा, डाटा खर्च में कटौती होगी और अपने उपयोगकर्ताओं को उनकी रूचि के अनुरूप वीडियो का सुझाव देगा।

LIVE TV