योगी राज में सामने आया लव जिहाद का मामला, हिन्दू बन औरत का करता रहा यौन शोषण

युवतीलखनऊ। कलाई में कलावा बांध और हिन्दू नाम बताकर एक सिपाही ने गैर संप्रदाय की युवती को झांसे में ले लिया। डेढ़ साल से वह उसे बिना शादी के साथ रख रहा है। तीन बार गर्भपात भी करा चुका है। अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को युवती थानों में चक्कर लगा रही है।

एटा का रहने वाला सिपाही वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात है। डेढ़ साल पहले एक मॉल में उसकी कुशीनगर निवासी दूसरे संप्रदाय की महिला से मुलाकात हुई। फोन पर बातें शुरू हुईं और दोस्ती हो गई। महिला का आरोप है कि सिपाही की कलाई में कलावा बंधा था, उसने अपना नाम भी हिन्दुओं वाला बताया। शादी करने का झांसा देकर उसे अपने साथ आगरा ले आया। युवती के पूर्व पति से एक बेटा है। किराए पर कमरा दिलाकर बिना शादी के ही साथ रखने लगा।

उसका कहना है कि सिपाही तीन बार उसका गर्भपात करा चुका है। बाद में युवती को पता चल गया कि सिपाही तो शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे भी हैं। युवती फिर भी उसके साथ रहना चाहती है, लेकिन सिपाही अब उसका फोन तक रिसीव नहीं कर रहा।

सोमवार को युवती अपने बेटे को लेकर हरीपर्वत थाने पहुंची। यहां से उसे लोहामंडी थाने भेज दिया गया। पीड़िता का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत करेगी।

आरोपी सिपाही एत्मादपुर और एत्माद्दौला थाने में तैनात रहा है। यहां तैनाती के दौरान भी दो युवतियों ने पुलिस अधिकारियों से उसके खिलाफ शिकायत की थी। यहां से जाने के बाद मामला शांत हो गया।

LIVE TV