
नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित और भड़काऊ भाषणों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अब बीजेपी के पूर्व विधायक यतिन ओझा ने दावा किया है कि ओवैसी के यह भड़काऊ भाषण कोई और नहीं बल्कि खुद बीजेपी अध्य्क्ष अमित शाह लिखते हैं। यतिन ओझा गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह के पोलिंग एजेंट रह चुके हैं।
यतिन ओझा ने यह बताया डील के बारे में
ओझा ने पिछले दिनों ही भाजपा छोड़ी है| अब वह आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं। यतिन ओझा का दावा है कि अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी के बीच एक ‘समझौता’ है। ये समझौता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम बहुल उत्तरी पट्टी में वोटरों का ध्रुवीकरण करने के लिए हुआ था|
दिल्ली सीएम केजरीवाल को लिखे इस खत में ओझा ने खुलासा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ने अमित शाह से उनके घर पर गुप्त रूप से मुलाकात की थी| समझौते के तहत ओवैसी की पार्टी बिहार के मुस्लिम बहुल इलाकों में अपने उम्मीदवार उतारेगी|
ओझा ने लिखा, “यह फैसला भी किया गया कि ओवैसी भड़काऊ सांप्रदायिक बयान देंगे। इन बयानों को अमित शाह तैयार करेंगे। मतलब दिमाग अमित शाह का होगा और बोल ओवैसी के। इससे वोटों का ध्रुवीकरण हो जाएगा”।
बीजेपी का पलटवार
मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने इसका खंडन किया है| उनका कहना है कि भाजपा अध्यक्ष एवं ओवैसी के बीच मुलाकात न कभी हुई है और हो सकती है। केजरीवाल हमेशा से ओछी राजनीति करते रहे हैं और झूठ बोल कर भाग जाना उनकी पुरानी आदत है। वह अपने हर गलत काम को जायज ठहराते हैं| अपनी राजनीतिक एवं प्रशासनिक विफलताओं के लिये केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ना उनकी आदत बन चुकी है|