मोहब्बतें की एक्ट्रेस कीम शर्मा ने 40 साल की उम्र में पानी में लगाई ऐसी आग,बिगनी तस्वीरें हुई वायरल

एक्ट्रेस किम शर्मा भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज आते ही कहर ढाने लगती हैं। इस बार किम शर्मा चर्चा में आ गई हैं।

किम शर्मा वैसे तो फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर किम शर्मा को काफी पसंद किया जाता है।

उनकी तस्वीरों को वायरल होने में देर नहीं लगता। खासकर तब जब तस्वीरें बोल्ड होती हैं। किम शर्मा इन दिनों मालदीव में वेकेशन का मजा उठा रही हैं।

किम शर्मा ने अपने फैंस के बीच वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जहां पर किम हॅाट बिकिनी में हाई थाई स्लिट ड्रेस में मजा उठा रही हैं।

मोहब्बतें से डेब्यू करने वाली किम शर्मा के इस लुक और अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

याद दिला दें कि मोहब्ब्तें फिल्म में भी किम ने अपने ग्लैमर का जादू दिखाया था। रियल लाइफ में भी वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

किम को बीच वकेशन काफी पसंद है और इससे पहले भी उन्होंने ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

किम लाइमलाइट से इन दिनों दूर जरूर हैं, लेकिन फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर कनेक्ट रहती हैं

LIVE TV