मोदी को घेरने के लिए आदिवासियों की ‘शरण’ में राहुल

मोदी सरकार पर हमलानई दिल्ली : अपना अस्तित्व बचाने में जुटी कांग्रेस अब आदिवासियों के सहारे मोदी सरकार पर हमला करने की योजना बना रही है। इसकी कमान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने हांथों में ली है।

केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार मुद्दा ढूढ़ रही कांग्रेस आदिवासी बहुल सात राज्यों में फॉरेस्ट राइट कानून में भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लापरवाही को राहुल गांधी मुद्दा बनाने को तैयार हैं।

मोदी सरकार पर हमला आदिवासियों की जमीन से

आज तक की खबर के अनुसार, मोदी सरकार पर हमला करने के लिए राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, और महाराष्ट्र को चुना है। राज्य के प्रमुखों से इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी गयी है। राहुल ने इन राज्यों में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों से भी संपर्क साधा है। जिसके बाद आदिवासियों और इनकी जमीन पर हो रही ज्यादती का मुद्दा तैयार कर मोदी सरकार पर हमला बोलने की तैयारी है।

आदिवासियों के सहारे अपनी राजनीति चमकाने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस अगस्त के पहले हफ्ते से अपनी इस रणनीति की शुरुआत आंध्र प्रदेश से करेंगे। प्रत्येक माह दो राज्यों में कन्वेंशन होंगे और आदिवासियों को मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट किया जाएगा। सात राज्यों में कन्वेंशन करने के बाद आदिवासियों की बड़ी रैली करके मोदी सरकार पर हमला करने की तैयारी है।

कांग्रेस की कोशिश है कि राहुल को किसानों, गरीबों और आदिवासियों के मसीहे के तौर पर पेश किया जाए। साथ ही मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार तक सीमित रख सकें।

LIVE TV