अस्टाना: इंडिया की महिला बॉक्सर एम.सी. मैरीकॉम इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगी। शनिवार को जर्मनी की खिलाडी से हारकर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार कर ओलम्पिक की दौड़ से वह बाहर हो गईं।
मैरीकॉम को मिली मात
2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक हासिल करने वाली मैरीकॉम को जर्मनी की एजिजे निमानी ने 51 किलोग्राम वर्ग में 2-0 से हराया।
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप रियो के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका था। विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचना न सिर्फ खिलाड़ी को पदक दिलाएगा बल्कि ओलम्पिक का टिकट भी दिलाएगा।