मेट्रो के सामने दिल्ली पुलिस के ASI ने कूदकर की खुदकुशी
नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली हैं। यहां के बाद पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बता दें की यह घटना गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुई। जहां दिल्ली के ASI अजय कुमार प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों की तरह मेट्रो ट्रेन का इंताजर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन आई वो अचानक उसके सामने कूद गए हैं।
जानिए कौन की मूवी का ट्रेलर YouTube में मचा रहा हैं धमाल
दरअसल जिससे मौके पर ही ASI अजय कुमार की मौत हो गई हैं। मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि अजय कुमार दिल्ली पुलिस के कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात था। अजय कुमार दिल्ली के नरेला इलाके में रहते थे. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।