
भोपाल। भोपाल एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमेशा मुस्लिम कैदी ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं। दिग्विजय ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनआईए से जांच करने की मांग की है। इसके पहले उन्होंने कहा था कि आरएसएस और कट्टरपंथी मुस्लिम विचारधारा के लोग ही मिलकर दंगे फसाद कराते हैं।
यह भी पढ़ें : परमाणु की बात करने वाला पाक गोलियां भी नहीं चला पा रहा, भारतीय सेना ने दिखाई औकात
Why do only Muslims break out of jail and not Hindus: Digvijaya Singh, Congress #BhopalJailBreak pic.twitter.com/dyi6QLn1xq
— ANI (@ANI) November 1, 2016
यह भी पढ़ें : गद्दार चीन ने चली नापाक चाल, पाकिस्तान पहुंचा भारत को नीचा दिखाने
We should stop this habit of raising doubt,questioning the authorities & police, facts will come out: MoS Home Kiren Rijiju #bhopalencounter pic.twitter.com/RqZKPYOQ2s
— ANI (@ANI) November 1, 2016
यह भी पढ़ें : भोपाल एनकाउंटर पर कुछ लोग कर रहे घटिया राजनीति
उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसी जांच की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस ने सारी जानकारी मुहैया करा ही दी है। एनआईए सिर्फ जेल से भागे संदिग्ध आतंकियों के कनेक्शन की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई आतंकवादी किसी एनकाउंटर में मारा जाता है तो देश में कुछ लोग खासकर कांग्रेसी शक करने लगते हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेण रिजीजू ने भोपाल एनकाउंटर पर कहा कि हमें पुलिस और व्यवस्था पर शक करने की प्रवृत्ति छोड़ देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : भारत से डरा पाक, ले सकता है बड़ा फैसला