मुरादाबाद : तीसरी मंजिल से अचानक गिर गई टीचर, वीडियो वायरल

मुरादाबादमुरादाबाद। उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में रेस्‍क्‍यू के मॉक ड्रिल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मॉक ड्रिल के दौरान एक महिला टीचर अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। महिला को गंभीर हालत में शहर के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद के स्‍कूल में हादसा

शहर के सिविल लाइन इलाके में मौजूद आरआरके स्कूल में बुधवार को आपात स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन का मॉक ड्रिल चल रहा था। इस दौरान प्राइमरी सेक्‍शन में पढ़ाने वाली टीचर श्रद्धा शर्मा को रस्सी के सहारे तीसरी मंजिल से नीचे उतरना था। लेकिन तभी उतरते वक्त रस्सी आधे रास्ते में ही टूट गई और टीचर सीधे नीचे आ गिरीं। सिर में चोट लगने के बाद वह खून से लथपथ हो गईं।

 

देखें वीडियो-

खून से लथपथ महिला को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल टीचर को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि वहां मौजूद नागरिक सुरक्षा के अधिकारी इस घटना में टीचर के गिरने के घटनाक्रम को बस एक लाइन में कि वह दस फीट से गिरी है, बता कर रफादफा कर रहे हैं।

इतना ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम के दौरान सिविल लाइंस के डॉ. यशवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजूद थे, जो घटना के बाद चुपचाप वहां से निकल गए। टीचर के इस तरह से घायल होने से पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल नाजुक हालत में महिला टीचर अभी आईसीयू में एडमिट हैं। मौके पर एडीएम सिटी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

LIVE TV