करण और चरण के स्वैग के साथ रिलीज हुआ मुबारकां का नया गाना
मुंबई : अनिल कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म मुबारकां का नया गाना लॉन्च कर दिया गया है. इस गाने के बोल ‘जट जैगुआर’ हैं. इस गाने को विशाल ददलानी, हंस राज और अपेक्षा दांडेकर ने अपने सुरों के मोतियों से पिरोया है. गाने का संगीत मलिक ने दिया है और लिरिक्स कुमार के हैं.
इस गाने में अर्जुन कपूर अपने दोनों किरदारों में नजर आ रहे हैं. साथ ही इलियाना भी नजर आ रही हैं. लेकिन गाने से अथिया शेट्टी नदारद हैं. गाने में दो शानदार लोकेशन नजर आ रही है. अर्जुन देसी और विदेशी तड़का लगाने में कामयाब रहे हैं.
अर्जुन और इलियाना की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है.
Karan & Charan da Swag is here! #JattJaguar #Mubarakan @AmaalMallik @VishalDadlani @navrajhansnavi @Ileana_Official https://t.co/63naDLoodq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 15, 2017
इससे पहले हवा हवा गाना लॉन्च हुआ था. यह फिल्म का दूसरा गाना था. गाना लॉन्च होने से पहले इसके पोस्टर और टीजर सामने आ चुके थे.
फिल्म के दूसरे गाने की जानकारी अर्जुन ने वीडियो शेयर करके दी थी. अर्जुन ने अपने जन्मदिन की शाम फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें तोहफा दिया था. उन्होंने वीडियो में न केवल फैंस का शुक्रिया अदा किया बल्कि जानकारी भी दी कि जल्द ही उनकी फिल्म का दूसरा गाना लॉन्च होने वाला है. गाने में इलियाना लाल रंग की ड्रेस मे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.