जनपद मुजफ्फरनगर में थाना रामराज पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुनीर पुत्र कामिल निवासी रार्धना थाना किठौर, मेरठ हाल पता समर गार्डन 70 फुटा रोड़, आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना रामराज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बाइक सवार संदिग्ध बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमालपुर – टिकोला नहर पटरी पर चेकिंग शुरू कर दी और जैसे ही बाइक सवार बदमाश को सामने चेकिंग करती हुई पुलिस देखी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसी के साथ अपनी बाइक जंगल की ओर दौड़ा दी। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से बाइक सवार बदमाश गिर गया।
पुलिस ने घायल बदमाश पास पहुंच कर उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाश की पहचान मुनीर पुत्र कामिल निवासी राधना थाना किठौर, मेरठ हाल पता समर गार्डन 70 फुटा रोड़, आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जनपद मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयत्न, अपहरण, दुष्कर्म, अवैध शस्त्र आदि संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना राम राज पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाश मुनीर अन्य थानों में अपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुट गई है।
(इनपुट-विजय कुमार)