मुख्यमंत्री ने किया हॉट बाजार क्लीनिक योजना का उद्घाटन, लोगों को मिलेगा आसानी से इलाज

रिपोर्ट–अमर सदाना छत्तीसगढ़

बलरामपुर – बलरामपुर जिला के चांदो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बस के पी में समरी विधायक चिंतामणि महाराज एवं बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा जिला सीओ हरीश एस के द्वारा बलरामपुर जिला के बस ग्राम बस केपी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का उद्घाटन किया।

ताकि बाजार आने वाले जनता को बाजार में ही उपचार किया जा सके ताकि बाजार में ग्रामीण जनता को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े और जनता अपना इलाज बाजार में ही करवा सकें साथ ही विधायक चिंतामणि महाराज ने ग्रामीण जन की समस्या की जानकारी ली।

साथ ही ग्रामीणों को आने वाली दिक्कतों का जल्दी पूरा किया जाएगा आश्वासन देते हुए साथ ही चांदो करचा गौतमपुर बस केपी के कुछ ग्रामीणों को वन अधिकार प्रमाण पत्र का वितरण किया साथ ही बस केपी हाई स्कूल के लड़कियों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 21 साइकल वितरण किया।

खुशखबरी ! 8वीं पास के लिए इन पदों पर निकली हैं बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

उसके बाद बस केपी में बने आदर्श गोठान का विधायक चिंतामणि महाराज कलेक्टर संजीव कुमार झा जिला सीओ हरीश एस के द्वारा निरीक्षण किया गया।

LIVE TV