मिड-डे मिल की जांच करने गए बसपा नेताओं पर अधिकारियों ने लगाया ये आरोप

रिपोर्ट- manoj chaturvedi

बलिया- बलिया प्राथमिक विद्यालय रामपुर न. 1 में दलित छात्रो के साथ मिड डे मिल में भेद भाव के मामले में विद्यालय पहुंचे बसपा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बलिया द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है|

मीडिया के सामने ही जिलाधिकारी बलिया ने बसपा के नेताओं पर राजनीती करने का आरोप लगाते हुए स्कूल से बाहर लेकर चले गए और साथ ही बसपा नेताओं के हैसियत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की ये ऐसे सफ़ेद पोस है जो 25 लाख की गाड़ी से आते है साथ ही बसपा नेताओं से उनके जूते और घड़ी की कीमत तक पूछ डाली|

ये है उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रामपुर नम्बर 1 का प्राथमिक विद्यालय जहा दलित छात्रो के साथ मिड डे मिल को लेकर अन्य छात्रो द्वारा भेद भाव का मामला सामने आया था|

इस घटना के सामने आने के बाद प्रदेश के पूर्व मंत्री मायावती ने घटना की निंदा करते हुए दलितों के साथ भेद भाव पर चिंता जताई| ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए बसपा नेता मामले की जांच करने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे|

उसी दौरान मामले की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत बसपा नेताओं को देख आग बबूला हो गए और कहा की ये ऐसे सफ़ेद पोस है जो 25 लाख की गाड़ी में बैठ कर दलित छात्रो के नाम पर राजनीती करने आये है| तिलमिलाए जिलाधिकारी ने बसपा के जोनल क्वाडीनेटर और जिला अध्यक्ष का हाथ पकड़ते हुए स्कूल के बाहर तक ले आये और कहा की 25 लाख के गाड़ी के साथ तुम दोनों का फोटो शूट किया जायेगा|

यही नही जिलाधिकारी ने बसपा पदाधिकारियों को मीडिया के कैमरे के सामने ही उनकी हैसियत दिखाना शुरू कर दिया और पूछने लगे आप के जूता और घडी की कीमत क्या है?

दलित छात्रो के साथ भेद भाव का यह मामला बेहद गम्भीर है ऐसे में बसपा नेताओं का कहना है की प्रशासन भी अपना नजरिया नही बदल रहा जिस तरह डी एम बलिया ने न्याय देने के बजाय बसपा नेताओं को धमकी देते हुए बेज्जत किया यह दूषित मानसिकता का प्रतिक है|

विकाखण्ड के चिरबटिया में मानसून हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन…

प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्रो के साथ मिड डे मिल को लेकर भेद भाव की यह घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन पुरे मामले की जांच की बात कर रहे है| जिलाधिकारी का कहना है की सभी छात्रो के अभिवावकों का बयान दर्ज किया जायेगा साथ ही मजिस्ट्रीयल की जांच कराने की बात कही|

LIVE TV