मेसी का कोई व्यक्तित्व नहीं, नेतृत्व की क्षमता नहीं : माराडोना

माराडोनापेरिस| अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा है कि देश की टीम के वर्तमान कप्तान और स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के अंदर नेतृत्व क्षमता नहीं है। माराडोना को गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के साथ बात करते हुए यह कहते हुए सुना गया। गोल डॉट कॉम के मुताबिक माराडोना ने कहा, “वह शानदार इंसान हैं, लेकिन उनकी कोई शाख्सियत नहीं है।”

माराडोना ने कहा मेसी में कप्तान बनने की क्षमता नहीं है

माराडोना ने कहा, “उनमें (मेसी) कप्तान बनने की क्षमता नहीं है।” पेले ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मैं समझ गया। वह उस तरह नहीं है जिस तरह हम थे, अपने समय में। 70 के दशक में ब्राजील के पास रिवेलिनो, गेर्सन, टोस्टो जैसे अच्छे खिलाड़ी थे।” पेले ने कहा, “अभी की अर्जेटीना की तरह नहीं जो सिर्फ मेसी पर निर्भर है। माराडोना कह रहे थे कि इसमें कोई शक नहीं है कि मेसी एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कोई शख्सियत नहीं है।” स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी पर सवाल उठते रहे हैं कि वह क्लब में रहते हुए जिस तरह का प्रदर्शन करते हैं, उस तरह का प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम में नहीं कर पाते।

मेसी के रहते टीम दो बार कोपा अमेरिका के फाइनल में और एक बार विश्व कप के फाइनल में हार चुकी है। उनके रहते टीम सिर्फ 2008 बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत पाई थी, इसके अलावा उनके नाम कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। पीठ में समस्या के कारण वह कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के पहले मैच में चिली के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। इस मैच में अर्जेटीना ने चिली को 2-1 से मात दी थी।

LIVE TV