
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के खास सिपहसलार रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर उन्हें निशाने पर ले लिया है। इस बार मौर्य ने न सिर्फ 104.36 करोड़ मायावती के खाते में जमा होने के मामले पर निशाना साधा बल्कि लताड़ भी लगाई। बसपाई से भाजपाई बन चुके मौर्य ने कहा, मायावती में हवस इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि वे पैसों की प्यासी और अंधी बन चुकी हैं। उन्हें इसके सिवाय कुछ और नहीं दिखाई देता।
मायावती में हवस…
ख़बरों के मुताबिक़ स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मायावती की कड़ी निंदा की।
मौर्य ने कहा कि पैसे की हवस में अंधी हो चुकीं मायावती ने न केवल बाबा साहेब (भीमराव अंबेडकर) के मिशन को बेच दिया है, बल्कि उनके सपने भी चकनाचूर कर दिए हैं।
उन्होंने कहा, “बसपा केवल सीटें नीलाम करने का काम करती है, पार्टी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जाती है, जबकि भाजपा में परिवारवाद जैसी कोई बात नहीं है।”
मौर्य ने उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीन सौ से अधिक सीटें मिलने और पार्टी के सत्तासीन होने का भी दावा किया।
कुछ महीने पहले तक मयावती के साथ रहे मौर्य ने कहा कि नोटबंदी के कारण बसपा मुखिया का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।
मौर्य हाल में बसपा से भाजपा में आए हैं। एक समय उनकी गिनती मायावती के सबसे करीबी और पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती थी। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव भी थे, लेकिन अब उनके रिश्ते इतने खराब हो चुके हैं कि मौर्य, मायावती पर अक्सर हमला बोलते रहते हैं।