महिलाओं ने होली खेलकर मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, की ये मांग

उत्तर प्रदेश के संभल में महिला शक्ति संगठन की महिलाओं ने होली खेलकर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया है। महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली इसी के साथ महिलाओं ने इस होली पर योगी आदित्यनाथ से शराब पर रोक लगाने की भी मांग की है।

महिला शक्ति संगठन के द्वारा हयातनगर में बीजेपी की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला शक्ति संगठन के पदाधिकारी दीपावास ने के साथ ही महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए बधाई देकर जीत का जश्न मनाया। इसी के साथ महिला शक्ति संगठन की पदाधिकारी जीत के जश्न में गीतों पर झूमती हुई भी नजर आई तो साथ ही संगठन की महिलाओं ने गीत भी गाए।

होली पर शराब की पर रोक लगाने की मांग
महिला शक्ति संगठन की महिलाओं के द्वारा यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत को लेकर जश्न मनाने के साथ ही योगी आदित्यनाथ से होली के मौके पर एक बड़ी मांग की है। महिला शक्ति संगठन की पदाधिकारी दीपावास ने के साथ ही महिलाओं की मांग है कि होली के मौके पर शराब पीने पर रोक लगाई जाए अगर शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी तो लोग शराब नहीं पिएंगे क्योंकि घर की महिलाओं को ही शराब पीने वालों का खामियाजा तन ,मन और धन तीनों से ही भुगतना पड़ता है। इसलिए हमारी मांग है कि शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए और लोगों से अपील भी है कि होली दो शब्दों से मिलकर बनी है जो हो चुका उसको भूल कर नई शुरुआत की जाए और होली धूमधाम से मनाये।

(इनपुट- मुजम्मिल दानिश, संभल)

LIVE TV