जानलेवा साबित सकती है होठों की खूबसूरती
नई दिल्ली : लिपस्टिक के बिना लडकियों और महिलाओं का मेकअप अधूरा है. हम सभी जानते हैं कि लिपस्टिक चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है. बाकी मेकअप प्रॉडक्ट्स के मुकाबलें लिपस्टिक को हम ज्यादा अहमियत देते है. क्योंकि लिपस्टिक के फिनिशिंग टच के बिना हमारा मेकअप पूरा नहीं होता है.
लड़कियां मेकअप के तौर पर लिपस्टिक को इस्तेमाल करती है लेकिन उसे रिमूव करना भूल जाती हैं लड़कियां लिपस्टिक को रोते समय भी नही हटाती हैं. जिसकी वजह से उनके होठ काले और ड्राई हो जाते हैं. लेकिन हम इन्हें नजरअंदाज कर देते है. और खूबसूरत दिखने के लिए हम उससे इस्तेमाल करते रहते है. तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप लगातार लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स आपकी खूबसूरती पर कैसे भरी पड़ सकता है.
लिपस्टिक बनाने में सीसा, कैडमियम, मैग्नीशियम क्रोमियम और एल्यूमिनियम जैसे धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है इस धातुओं से बनी लिपस्टिक आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक होती है लिपस्टिक के इस्तेमाल करने से शरीर के अंदरूनी अंगों को पूरी तरह से डेमेज भी कर सकती है. इसका सीधा असर किडनी पर होता है. इसमें काफी मात्रा में कैडमियम पाया जाता हैं.
लिपस्टिक में बहुत से केमिकल पाए जाते है जिनकी वजह से चर्म रोग यानी स्किन की समस्या होना शुरू हो जाती है. इसका असर नर्वस सिस्टम पर बुरा पड़ता है. इससे ब्रेन डेमेज, हार्मोनल असंतुलन और बांझपन जैसी समस्या होने लगती है. और अंत में वो कैंसर का रूप ले लेता हैं.
लिपस्टिक में पाया जाने वाला एल्यूमिनियम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लिपस्टिक का प्रयोग करने से पेट का अल्सर और लक्वा जैसी समस्या हो जाती है.
लिपस्टिक में इस्तेमाल किए गए अन्य कैमिकल्स आपकी सेंसटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।