मेरठ| चौ. चरण सिंह जिला कारागार मेरठ में एक महिला बंदी रक्षक ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। दरअसल, वह गर्भवती होने के नाते जेलर से छुट्टी मांग रही थी।
महिला बंदी रक्षक की दबंगई
जेलर ने उसकी एक न सुनी और उल्टा चरित्रहीन व मानसिक रोगी बताते हुए उसे आफिस से भगा दिया। गुस्से में आकर महिला बंदी रक्षक ने जेलर को गालियां तक दे डाली और काफी देर तक हंगामा किया।
महिला बंदी रक्षक का कहना था कि उसने काफी समय पहले छुट्टी के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उसकी छुट्टी मंजूर नहीं की गई. जब जेलर ने छुट्टी देने से इनकार किया तो महिला भड़क गयी|