
नई दिल्ली। भारतीय महिला गोल्फ खिलाड़ी अमनदीप द्राल बुधवार से शुरू रहे हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2017 के छठे चरण में अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। यह टूर्नामेंट पूना क्लब गोल्फ कोर्स में खेला जाएगा।
इस सत्र में चार टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के बाद दो में जीत हासिल करने वाली अमनदीप छठे चरण में अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगी।
वह इस सयम हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में कुल 4,95,000 रुपये की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं।
हालांकि उनकी तीसरे खिताब की राह आसान नहीं होगी। पिछले तीन वर्षो से लगातार ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता रहीं वाणी कपूर और गौरिका बिश्नोई उनकी राह में रोड़ा बन सकती हैं।
विदेश दौरे से लौटकर वाणी ने चौथे चरण से टूर की शुरुआत की और कोलकाता में हुए चौथे चरण में जीत भी हासिल की। वाणी एक बार फिर जीत चाहेंगी। वह इस समय ऑर्डर ऑफ मेरिट में सातवें स्थान पर हैं।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर काबिज गौरिका ने इस सत्र में एक खिताब जीता है।