
रिपोर्ट- राहुल कटियार
कानपुर : नजीराबाद थाना क्षेत्र में सरोजनी नगर मे मकान पर कब्जे और गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट, पत्थर चले |
पूरा मामला कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में सरोजनी नगर का है जहाँ एक माकन पर गेट लगाने को लेकर इतना बड़ा बवाल हो गया जिसमें जमकर लाठी पत्थर चले |दबंग संतोष कश्यप ने पुलिस की शह पर पड़ोसियों को जमकर पीटा | सरोजनी नगर का जुआ, सट्टा संचालक है संतोष |
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को पछाड़े ये फल, रिसर्च ने किया साबित
नजीराबाद थाने से चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है | हुए इतने बड़े बवाल और मारपीट के वीडियो के वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है | और नजीराबाद पुलिस बस हाथ पर हाथ धरे बैठी है |