भोले की शरण में CM धामी, श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना कर सीएम धामी ने कहा, टपकेश्वर महादेव की हमारे प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं पर बहुत बड़ी कृपा है। इस समय जिस तरह से कोरोना महामारी बढ़ रही है तो मैंने महादेव से सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।
बता दें कि चुनावा आयोग ने बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इसमें उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवारी को मतदान होगा। जबकि, 10 मार्च को वोटों की काउंटिग की जाएगी।
इसमें नोटिफ़िकेशन जारी करने की तारीख- 21 जनवरी 2022, नामांकन भरने की आखिरी तारीख- 28 जनवरी 2022,नामांकन पत्रों की जांच की आखिरी तारीख- 29 जनवरी 2022 और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी 2022 होगी। ऐसे में राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद देहरादून में नगर निगम ने सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर हटाने शुरू कर दीए हैं।