
भोपाल। भोपाल के सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ आतंकवादियों के एनकाउंटर मामले में पैदा हुए राजनीतिक विवाद के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें मारे गए पुलिसकर्मियों के लिए भी दो शब्द बोलने चाहिए।
यह भी पढ़ें : परमाणु की बात करने वाला पाक गोलियां भी नहीं चला पा रहा, भारतीय सेना ने दिखाई औकात
सीएम शिवराज सिंह ने नेताओं पर छिछली राजनीति करने का आरोप लगाया है। हमारे देश के कुछ नेताओं को शहीदों की शहादत दिखाई नहीं देती है। इन आतंकियों ने रतलाम में एक जवान की हत्या की। खंडवा में सीताराम यादव की हत्या की। यहां उन्होंने रमाशंकर यादव की हत्या की। एनकाउंटर पर शक करने वाले नेताओं को दो शब्द मारे गए पुलिसकर्मियों के लिए भी बोलने चाहिए थे। इस मसले पर वोट बैंक की घटिया राजनीति की जा रही है।
MP CM Shivraj Singh Chouhan arrives at the residence of Ramashankar Yadav (Head Constable who was killed in #BhopalJailbreak) pic.twitter.com/HhzvZ3y5IN
— ANI (@ANI) November 1, 2016
Some people are doing vote bank politics on this matter which is highly condemnable, one must refrain from doing this: MP CM pic.twitter.com/PtjVMGJNMB
— ANI (@ANI) November 1, 2016
उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) भी इस मामले में सामने आ गया है। आयोग ने 15 दिन के भीतर एनकाउंटर संबंधी रिपोर्ट मांगी है। मानवाधिकार आयोग के पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर एल.आर. सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि आयोग ने 15 दिन के अंदर इस घटना (एनकाउंटर) पर रिपोर्ट मांगी है।