भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मार गिराए 20 आतंकी

भारतीय सेनाकश्मीर। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को आईना दिखाना शुरू कर दिया है। उरी हमले के बाद से सेना ने आक्रामक रवैया अपना रखा है। पहले सेना ने कश्मीर में घुसपैठ कर रहे 10 आतंकियों को मार गिराया। और अब खबर आ रही है कि सेना ने बीती रात पाकिस्तान में घुसकर 20 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी, आतंकवादी मारा गया

खबरों के मुताबिक सेना के स्पेशल फोर्स ने 20 सितंबर और 21 सितंबर की मध्य रात्रि को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित तीन आतंकी शिविरों पर हमला करके 20 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया। भारत की दो पैरा यूनिट के 18-20 जवानों ने हेलीकॉप्टर से पीओके में प्रवेश किया और उरी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की। भारतीय स्पेशल फोर्स की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है। दावा किया गया है कि मरने वालों और घायलों की संख्या 200 तक हो सकती है।

बुधवार को भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उरी हमले का “तत्काल जवाब” दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा था, “अभी हम विस्तार में नहीं जाएंगे लेकिन कई बार तुरंत कार्रवाई करना जरूरी होता है।” हालांकि उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों, सैन्य अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के संग बैठक की थी।

यह भी पढ़ें: महाराज बोले- आतंकियों को कूड़ा में डालकर आग लगा देनी चाहिए

बता दें कि 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को शहीद बताया था। शरीफ ने वानी को कश्मीर का “युवा नेता” भी बताया।

LIVE TV