जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी, आतंकवादी मारा गया
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस का कहना है कि अरागाम चिट्टी बांदी गांव में आतंकवादी को मार गिराया गया। पुलिस के मुताबिक, “अभियान अभी जारी है।”
यह भी पढ़ें: महाराज बोले- आतंकियों को कूड़ा में डालकर आग लगा देनी चाहिए
सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर गांव को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है। पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।