भारतीय रेलवे ने बनाई दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगी डॉक्टर्स की टीम
भारतीय रेलवे ने एक खास ट्रैन को बनाकर दुनिया में इतिहास रच दिया भारतीय रेलवे के मुताबिक़ इस हॉस्पिटल ट्रेन को लाइफलाइन एक्सप्रेस (The Lifeline Express) नाम दिया गया है। इस ट्रेन में एक हॉस्पिटल की तरह सुविधाएं हैं। रेल मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए हॉस्पिटल ट्रेन की तस्वीरें शेयर की हैं। रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन “लाइफलाइन एक्सप्रेस को बनाकर अपने नाम पहला रिकार्ड बनाया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हॉस्पिटल ट्रेन “लाइफलाइन एक्सप्रेस’ में अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण और डॉक्टर्स की टीम तैनात है जिसमें 2 मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर और 5 ऑपरेटिंग टेबल समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह ट्रेन असम के बदरपुर स्टेशन पर तैनात है।
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने कई पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिसमें रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन समेत कई सुविधाएं अब स्टेशन पर मौजूद हैं। कोरोना संक्रमण के समय में हाईटेक होते जा रहे रेलवे ने मेडिकल असिस्टेंट रोबोट समेत तमाम आधुनिक मशीनों की शुरुआत की.