भारतीय रेलवे का फैसला: सर्दियों में रेल यात्रियों को इस सुविधा के लिए देने होंगे 300 रुपए अलग से
कोरोना की पहली लहर के बाद से ट्रेनों में बंद हुए बेडरोल की मांग सर्दियों का मौसम आने के साथ एक बार फिर बढ़ने लगी है। लेकिन रेलवे ने अभी तक ये सुविधा दोबारा से शुरू नहीं की है। हालांकि , यात्रियों को फिर से बेडरोल उपलब्ध करवाने को लेकर रेलवे बोर्ड में मंथन का दौर चल रहा है।
इसपर भारतीय रेलवे का कहना है कि बेडरोल की सुविधा को लेकर अभी समीक्षा की जा रही है। जल्द ही कोई निर्णय होगा। इस बीच दिल्ली समेत कई रेल मंडल ट्रेनों में ऑन बोर्ड ऑन डिमांड डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट की सुविधा देने जा रहे हैं। इसके लिए यात्रियों को 300 रुपये भी चुकाने पड़ेंगे, लेकिन रेलवे ने जिस तरह की यह किट तैयार की है। वह यात्रियों की सुविधा को और जरूरतों को देखते हुए काफी सस्ता है।
जानें 300 में आपको क्या-क्या मिलेगा
300 रुपये वाली किट में यात्रियों को नॉन वोवन ब्लैंकेट, नॉन वोवन बेडशीट, नॉन वोवन पिलो, पिलोकवर, डिस्पोजेबल बैग, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनिटाइजर सैशे, पेपरसोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे।