नोट बैन के बाद अब ‘प्रभु’ देंगे झटका, ‘मनोकामना’ पूरी करने के लिए ढीली होगी जेब

भारतीय रेलनई दिल्ली| नोटबंदी के इस दौर में भारतीय रेल यात्रियों की जेब को और ढीली करने जा रहा है| वित्त मंत्रालय ने रेलवे के विशेष सुरक्षा कोष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसके बाद रेलवे अपने संसाधन जुटाने के लिए यात्री किराए में बढ़ोत्तरी करेगा|

रेलवे इस राजस्व का इस्तेमाल ट्रैक को बेहतर करने तथा सिग्नल प्रणाली को और अच्छा बनाने के लिए करेगा| बता दें कि, रेलवे सुरक्षा उपकर यानी सिक्यॉरिटी सेस लगाने पर भी विचार कर रहा है|

भारतीय रेल देगा झटका

भारतीय रेल के लिए सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है| समय समय पर इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग होती रही है| इस बात को लेकर सरकार भी बेहद तेजी से काम कर रही है|

इससे पहले, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से पत्र के माध्यम से विभिन्न सुरक्षा कार्यों का हवाला देते गुए राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष बनाने के लिए 1,19,183 करोड़ रुपये आवंटित करने की मांग की थी| लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और किराया बढ़ा कर संसाधन जुटाने को कहा|

यात्रियों की घटती बुकिंग देखते हुए रेल मंत्रालय फिलहाल किराया बढ़ोतरी के पक्ष में नहीं है लेकिन, वित्त मंत्रालय द्वारा राहत पैकेज देने से इनकार के बाद किराये में बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है|

योजना के अनुसार स्लीपर, सेकंड क्लास और एसी3 के लिए सेस अधिक होगा, वहीं एसी-2 और एसी-1 के लिए यह मामूली होगा|

LIVE TV