भारत के इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीत ली दुनिया, बना नंबर वन खिलाड़ी
नई दिल्ली: बैडमिंटन जगत में शोहरत पाने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया। गुरुवार को ताजा रैंकिंग में श्रीकांत डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन को पछाड़कर दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी बने। पिछले साल इस खिताब को अपने नाम करने से श्रीकांत चूक गए थे।
किदांबी श्रीकांत बने नंबर वन
76895 अंकों के साथ रैंकिंग में श्रीकांत ने वर्ल्ड रिकॉड बनाया। वर्ल्ड चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन 75470 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं कोरिया के सोन वेन हू 74670 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
यह भी पढ़ें : #CWG2018 (कुश्ती): राहुल अवारे ने दिलाया 13 वां गोल्ड मेडल
महिला रैंकिंग में भारत की पीवी सिंधु 78824 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं चीनी ताइपे की ताइ जू इंग 90259 अंकों के साथ टॉप पर हैं।
इस साल फरवरी में श्रीकांत को टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड (TOISA) में स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर से नवाजा गया था। श्रीकांत आधुनिक युग में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। महिलाओं के वर्ग में साइना नेहवाल मार्च 2015 में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी बन चुकी हैं।