
भारत ने योग का संदेश पूरी दुनिया में पहुंचाया है। अब इसे बेटियां आगे बढ़ा रही हैं। दुनिया को वो योग की उपयोगिता से रूबरू करा रही हैं। ऐसी ही हरियाणा की एक बेटी पोलैंड में योग सीखा रही हैं।
झज्जर जिले के खानपुर खुर्द गांव की लाडली कीर्ति गहलावत पोलैंड के भारतीय दूतावास में कार्य करते हुए वहां के लोगों को योग सिखा रही है। उन्हें योग की शिक्षा अपनी मां से विरासत में मिली।

वह कई देशों में योग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर 10 गोल्ड व पांच रजत पदक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। वह पिछले दो साल से वह पोलैंड में योगा एंबेसडर के रूप में कार्यरत हैं।
खानपुर खुर्द गांव के सरपंच उदय सिंह गहलावत की भतीजी कीर्ति गहलावत बीएससी, बीएड, व योग में एमएससी की शिक्षा हासिल कर चुकी हैं। उनकी मां शीला देवी चंडीगढ़ सचिवालय में कार्यरत है और वे हिंदी उर्दू साहित्य की अध्यक्ष हैं।