जयपुर। शहर में अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जयगढ़ फोर्ट में करणी सेना ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए शूटिंग के इंस्ट्रूमेंट्स में तोड़फोड़ भी की । करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है। इसके बाद भंसाली को शूटिंग रोकनी पड़ी।
भंसाली यहां जयगढ़ फोर्ट में फिल्म के कुछ खास दृश्यों को शूट कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे।
इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
खबर क्र मुताबिक भंसाली शहर व आस-पास इलाकों में आठ मार्च तक शूटिंग करने का प्लान बना रहे हैं। जयपुर के फोर्ट और यहां की लोकेशंस पर पद्मावती से जुड़े कई सीन शूट होने हैं। इससे पहले बाजीराव मस्तानी की शूटिंग भी जयपुर और आस-पास की लोकेशंस पर हो चुकी है।
कौन थीं रानी पद्मावती?
रानी पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता है,वह चित्तौड़गढ़ की रानी और राजा रतनसिंह की पत्नी थीं। अपनी ख़ूबसूरती को लेकर वह काफी प्रसिद्ध थी। खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था। रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई दूसरी राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया।
खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाने का विरोध
राजपूत करणी सेना के लीडर लोकेंद्र सिंह कालवी ने इस फिल्म को न बनने देने की चेतावनी देते हुए कहा कि जिस रानी ने देश और कुल की मर्यादा के लिए 16 हजार रानियों के साथ जौहर कर लिया था उसे इस फिल्म में खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। इस पूरी कहानी को ही ग्लैमराइज करके दिखाना हमारी संस्कृति पर तमाचा है। हम चुप नहीं रहेंगे।
ये है वीडियो :
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=clckFdR-jkE]