ब्राह्मण वोटरों पर सबकी नजर, अखिलेश के बाद अब दिनेश शर्मा ने किया भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण

अभिनव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को लुभाने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी हाल में ही समाजवादी पार्टी ने महुरकला में भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाई थी। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी कृष्णा नगर के सहसाबीर मंदिर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अगुआई में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया।

Image

इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने विपक्षियों पर बिना नाम लिए खूब हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कुछ लोग मौसमी भक्त होते है चुनाव आते ही उनकी आस्था जाग उठती है पर हमारे लिए ये आस्था का विषय है। इससे पहले हमने कानपुर में भी भगवान परशुराम के नाम से पार्क भी बनवाया, इसके बाद आज हम प्रतिमा का अनावरण भी कर रहे है। हमने सत्ता में आने के बाद परशुराम चौक भी बनवाया पर हम सब प्रचार नहीं करते।

साथ ही साथ उन्होंने कहा भगवान परशुराम विष्णु के अवतार है। हम सिर्फ सम्मान देते है भगवान परशुराम ने हमेशा समाज में समानता का काम किया । हम राम में परशुराम और परशुराम में राम का वास पाते है। पीएम मोदी और सीएम योगी समाज के हर वर्ग के लिए ठीक वैसे ही कार्य कर रहे है जैसे भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे ।

उन्होंने कहा की एक समय था की तिलक तराजू और तलवार , इसके आगे मै नहीं कह सकता का नारा दिया जाता था। वे लोग भी आज भक्त बने बैठे है यह नारा देने वाले लोग आज मंदिर में जा कर पूजा पाठ कर रहे है । जो लोग भगवान राम को संप्रदायिकता का प्रतीक मानते थे और जो उनके अस्तित्व को नकारते थे वे लोग भी आज मंदिर जा रहे है ।

उन्होंने के कहा कि ब्राह्मण एक जाति नहीं बल्कि जीवन जीने की एक प्रवृत्ति जो हमेशा हर वर्ग के लिए सुख की कामना करती है । मगर आज सब जाति देखकर उसे अपने तरफ करने की कोशिश कर रहे है । केवल भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो जाति नहीं देखती है । लोगों ने यह भी दौर देखे है जहां तिलक लगाकर आना अपराध लगता था । जिस वक्त पीएम मोदी ने 5000 स्क्वायर फिट के काशी कॉरीडोर उद्घाटन किया उसी वक्त यह एजेंडा तय हो गया की यह देश धर्म का सम्मान करने वाले लोगो का है ।

LIVE TV