ब्राजील में कोरोना मरीज अकेलापन महसूस न करें, नर्स ने निकाली ऐसी तरकीब
कोरोना वायरस की महामारी से कई लोगों की मरितु हो चुकी है। इस समय कई कोरोना से संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती भी है। ऐसे में ब्राजील में कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के लिए एक अस्पताल में नर्सों ने अनोखी तरकीब निकाली। उन्होंने अकेलापन महसूस करने वाले मरीजों को ग्लव्स में पानी भरकर उनके हाथों पर रख दिया। नर्स की इस तरकीब से लोगों ने उन्हें सरहाना भी दि है।
नर्स ने दो ग्लव्स को आपस में बांधा और उनके अंदर हल्का गरम पानी भर दिया। इसे उस मरीज के हाथों पर रख दिया। यह कुछ उसी तरह से था जैसे किसी के छूने पर गर्मी का अहसास मरीज को होता है। नर्स की इस तरकीब को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और लोग जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं।
नर्स की इस तस्वीर को गल्फ न्यूज से जुड़े सादिक समीर ने ट्वीट किया है और अब लोग इसे रीट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले ब्राजील के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ब्राजील जापान की तरह से जैविक फूकूशिमा त्रासदी को झेल रहा है जिसमें हर हफ्ते कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आ रहा है।