एक नही कई बार मर चुके बॉलीवुड के ये सितारे, फिर भी जीते हैं शान से…

बॉलीवुड स्टार के फैंसमुंबई। बॉलीवुड स्टार के फैंस हमेशा ही अपने चहेते फिल्मी सितारों की निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में छोटी सी छोटी बात भी जानना चाहते हैं, इसके चलते कभी-कभी यह फैंस इन सितारों से जुड़ी अफवाहों पर भी यकीन कर लेते हैं। कुछ इसी तरह का मामला हाल ही में शाहरुख खान को लेकर उड़ाई गई एक झूठी खबर को लेकर भी हुआ।

हाल ही में एक खबर ने सनसनी मचा दी, जिसमें कहा गया कि बॉलीवूड के किंग शाहरुख खान का प्लेन क्रैश हादसे के दौरान निधन हो गया। इस खबर से शाहरुख के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा। लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। शाहरुख बिलकुल सही सलामत थे। हां, उनकी शूटिंग साइट पर हादसे की खबर सच थी। वैसे शाहरुख पहले ऐसे शख्स नहीं जो इस तरह की अफवाहों को शिकार हुए हों। इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, हनी सिंह से लेकर ऐसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं जो इस तरह की अफवाहों का शिकार हो चुकी हैं।

इससे पहले अमिताभ बच्चन के फैंस को उस समय गहरा धक्‍का लगा था जब उन्हें पता चला कि अमिताभ अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिसमें वो बुरी हालत में नजर आ रहे थे। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ के साथ यह पहली बार नहीं हुआ इसके पहले 2016 में भी अमिताभ को लेकर ऐसी खबरें आई थीं।

2014 में दिलीप कुमार की मौत की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं। जिसकी शुरुआत सोशल मीडिया से हुई, जहां कुछ लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी देना शुरू कर दिया था। जाहिर सी बात है उस वक़्त दिलीप कुमार बीमारी से जूझ रहे थे। लेकिन यह खबर भी बाकी सारी अफवाहों की तरह झूठ ही साबित हुई।

कटरीना कैफ भी इस हादसे का शिकार हो चुकी हैं। नवंबर 2013 में एक फेसबुक पेज पर यह खबर वायरल हो गई कि बॉलीवुड सनसनी कटरीना अब नहीं रहीं। हालांकि यह सब कैसे हुआ इसका जिक्र बिलकुल नहीं किया गया। इससे पहले कि कटरीना के फैंस ज्यादा निराश होते कथित फेसबुक पेज ने यह साफ़ कर दिया कि यह महज एक सोशल एक्सपेरिमेंट था और कटरीना पूरी तरह से सही सलामत हैं।

मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव के बारे में 2015 में यह खबर ट्रेंड कर गई थी कि राजपाल अब नहीं रहे और दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया। यह भी कहा गया कि वो कर्ज में डूबे हुए थे और बीते दिनों काफी परेशान थे। बाद में इस खबर की सच्चाई सामने आई और लोगों को पता चला कि राजपाल तो सही सलामत हैं।

2014 में हनी सिंह के साथ भी ऐसा वाक्या हो चुका है। जब पब्लिक लाइफ से दूर जा चुके हनी सिंह की मौत की खबरें आग की तरह फैल गई थीं। ये सब हुआ एक तस्वीर के वायरल होने के बाद जिसमें वो हॉस्पिटल में बुरी हालत में लेटे हुए दिख रहे थे। लेकिन बाद में यह खबर झूठी निकली और बताया गया कि वो तस्वीर उनके सॉन्ग ” ब्रिंग मी बैक ” से ली गयी थी।

एक्टर फरीदा जलाल को कौन नहीं जानता। लेकिन हद तो तब हो गई जब 19 फरवरी 2017 को उनकी मौत की खबरें सोशल मीडिया पर बाढ़ की तरह फैल गईं। बाद में खुद फरीदा ने इस खबर का खंडन किया। इस घटना पर फरीदा ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया और कहा, इन सबसे मुझे काफी परेशानी झेलनी पड़ी और ये हैरान करने वाली बात है कि लोग ऐसा क्यों करते हैं।

LIVE TV